Tuesday, May 21st, 2024

यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कोर्ट में करेंगे समर्पण

 आगरा  
महामारी ऐक्ट व लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बुधवार को अदालत में समर्पण कर सकते हैं। साथ ही विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए उमाकांत जिंदल की अदालत में स्थायी जमानत के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करेंगे। वहीं पूर्व पूर्व विधायक प्रदीप माथुर व पूर्व एमएलसी विवेक बंसल भी अदालत में हाजिर होंगे। 

बता दें कि 19 मई को राजस्थान बार्डर पर मजदूरों को भेजने को बसों को लेकर कई घंटे तक सियासी ड्रामा चला था। थाना फतेहपुर सीकरी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत तीन के खिलाफ महामारी ऐक्ट, लॉकडाउन के उल्लंघन समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ था। 20 मई को अदालत ने तीनों नेताओं को 16 जुलाई तक अंतरिम जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए थे।

7 जनवरी को हाजिर न होने पर अदालत ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के गैर जमानती वारंट जारी किए थे। नेताओं की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा व रामदत्त दिवाकर ने बताया कि बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अदालत में सरेंडर करेंगे। 
 

Source : Agency

आपकी राय

14 + 14 =

पाठको की राय